गुरुदेव नहीं बल्कि शनिदेव है

September 19, 2015 | 05:43 PM | 3 Views
Teacher_Raped_his_Student_niharonline

यह समाचार आज कल का नहीं बल्कि  6 महीने पुरानी बात है । आगरा के अछनेरा गाँव की एक डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने एक छात्रा से रेप करने के बाद उसका वीडियो भी बना लिया। लेकिन कुछ दिन पहले वह वीडियो कॉलेज के छात्रों के हाथ लग गया और इन लोग वाट्स एप के तहत आपस में बांट लिया। इस तरह बहुत लोगों के हाथ में यह वीडियो पहुंचने के बाद क़ॉलेज प्रशासन मामले को दबाने के लिये छात्रा को कालेज से निकाल दिया गया। लोगों के बातों से नाराज पीडित परिवार ने आगरा छोड़ दिया है। इस समाचार पुलिस तक पहुंचने के बाद सुलिस उस वीडियो को हासिल कर मामले में जांच के बाद कार्यवाही करने का प्रयास कर रहे है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय