मोदी के डिनर में जस्टिस नहीं होंगे शामिल

April 04, 2015 | 02:58 PM | 125 Views
Kurein_Joseph_declines_modi_invitation_niharonline

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धर्मनिरपेक्षता पर चिठ्ठी लिखी है। चिठ्ठी में उन्होंने प्रधानमंत्री की तरफ से दिए जा रहे डिनर में शामिल होने से इंकार कर दिया है और भारत में धर्मनिरपेक्षता बचाए रखने की अपील की है। जस्टिस जोसफ ने कहा है कि वो गुड फ्राइडे की वजह से केरल में रहेंगे, प्रधानमंत्री की तरफ से शनिवार शाम को सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए डिनर का आयोजन किया गया है। ये सभी न्यायाधीश चीफ जस्टिस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में जुटे हैं। न्यायामूर्ति जोसफ ने प्रधानमंत्री को एक अप्रैल को एक चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में ईसाई समाज के पर्व गुड फ्राइडे और इस्टर का हवाला देकर डिनर में शामिल होने में असमर्थता जताई है।धार्मिक महत्व की छुट्टियों के दिन जरूरी कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। दिवाली, होली, दशहरा, ईद, बकरीद, क्रिसमस, गुड फ्राइडे, इस्टर महान पर्व हैं। आप खुद जानते हैं कि दिवाली, दशहरा, होली, ईद, बकरीद जैसे त्योहारों के मौके पर कोई भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाते हैं बल्कि इस दिन छुट्टी होनी चाहिए।पीएम को लिखी चिट्ठी से पहले न्यायूमूर्ति कुरियन जोसेफ ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति एचएल दत्तू को चिट्ठी लिखकर पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने मुख्य न्यायमूर्ति को चिट्ठी लिखी थी। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ ने अपनी चिट्ठी में सम्मेलन की तारीख को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था कि इस तरह का त्योहार लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं। उन्होंने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि इस तरह के आयोजन दिवाली, दशहरा, होली या ईद के दिन नहीं किए जाते हैं। जोसफ ने ये खत 18 मार्च को भेजा था। मुख्य न्यायमूर्ति ने जोसफ के इस पत्र पर खासी नाराजगी जताते हुए 20 मार्च को दिए अपने जवाब में कहा कि दो साल बाद आयोजित हो रहे इस सम्मेलन पर सवाल उठाए जाने से मैं स्तब्ध हूं। मैं जस्टिस जोसेफ की चिंता का सम्मान करता हूं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए सम्मेलन किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा जरूरी है। धर्मनिरपेक्षता का भारतीय मॉडल सर्व धर्म समभाव के सिद्धांत पर आधारित है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय