इनके लापरवाही से बच्चे का मौत हुई

September 25, 2015 | 02:14 PM | 1 Views
Doctors_Declare_Child-Dead_niharonline

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ के लोहिया अस्पताल में महिला को प्रसव के दौरान किसी भी नर्स ने उसे झांके भी नहीं और आराम से चैन की नींद सोती रही। जब महिला बच्चे को जन्म दियी तब डॉक्टरों ने भी लापरवाही से बच्चे को मृत घोषित कर दिया।बच्चे का अंतिम संस्कार कराने के लिए बैकुंठ धाम ले जाया गया और मुंह में गंगाजल डाला जाने लगा तो मासूम की सांसे चलने लगी। बच्चे को जिंदा देखकर घरवालें शीघ्र ही अस्पताल लेकर भागे जहां बच्चे को जिंदा देख डॉक्टरों के होश उड़ गये।मासूम को आईसीयू में भर्ती कर बचाने की कोशिश की गयी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बच्चा मर चुका था। मासूम बच्चे की माता व पिता ने डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है जिसकी जांच हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय