आपको 100 रुपये की जरूरत है तो एटीएम में 500 रुपये निकालना ही पड़ेगा। वहीं 50 रुपये की जरूरत है तो 100 रुपये। इस तरह अपने जरूरत के अनुसार दुगुनी रखम को एटीएम से प्राप्त करना पड़ रहा है। लेकिन अब इसका जरूरत नहीं है क्योंकि आरबीआई ने आम लोगों की परेशानियों का ध्यान रखते हुए बैंकों को निर्देश दिया है कि एटिएम में अब दो प्रकार के नोट रखना जरूरी है। अगर एटीएम में 500 रुपये के नोट रखे हैं तो उसमें 100 रुपये के नोट होने चाहिए। इसी प्रकार 100 रुपये के नोट हैं तो उसमें 50 रुपये के भी नोट होने चाहिए। अरबीआई की सलाह पर कुछ बैंकों ने अपने एटीएण में 50 रुपये के नोट डालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
अधिकारिक सूत्रों का मानना है कि आगामी दिनों में अन्य बैंकों में भी यह सुविधा शुरू हो ने की संभावना है।