20 साल से हो रहा था फेल,अब दे रहा है आत्महत्या की धमकी

February 25, 2016 | 03:13 PM | 3 Views
MBBS-man-of-20-years-who-failed-the-exam-given-by-threatening-suicide-niharonline

मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की परीक्षा में फेल छात्र कपिलदेव चौधरी ने डॉक्टर की डिग्री नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है।उसने इस संबंध में मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डॉं. बीके सिंह को एसएमएस भेजा है।वह डीएमसी के1995 बैच का छात्र रहा है।अब उसकी उम्र 52 साल है।बीस साल तक डॉक्टर बनने की तमन्ना पूरी नहीं होने पर धमकी भरे एसएमएस के बाद डीएमसी प्रबंधन व पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।डॉ. सिंह ने बेंता ओपी में सनहा दर्ज कराया है।

डॉ. बीके सिंह को एसएमएस 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच 28 बार मिला है।कपिलदेव नालंदा का रहनेवाला है। फिलहाल सपरिवार पटना में रहता है।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा का कहना है कि इस छात्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।वहीं छात्र कपिलदेव चैधरी ने पुलिस को हलफनामा देकर स्वीकार किया कि उन्होंने 31 जनवरी से 15 फरवरी के बीच विभागाध्यक्ष को एसएमएस देकर परीक्षा में पास नहीं कराने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। हालांकि, यह सब उन्होंने भावावेष में किया था।

1995वें बैच के एमबीबीएस छात्र चौधरी पिछले 20 सालों से डिग्री हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।पिछली चार परीक्षाओं में वे हर बार मेडिसीन की थ्योरी या वायवा में फेल करते रहे हैं।चौधरी ने बताया कि जबतक उन्हें डिग्री नहीं मिल जाती, वे परीक्षा देते रहेंगे। अप्रैल में होने वाली परीक्षा के थ्योरी पेपर में तो वे यहीं से परीक्षा देंगे, लेकिन वायवा के लिए अपना केंद्र पटना या किसी दूसरे मेडिकल कॉलेज में बनाने के लिए सरकार से गुहार लगाएंगे।चौधरी ने कहा कि हर हाल में हमको डॉक्टर बनना है।बेटा-बेटी को डॉक्टर बनाने की तमन्ना पूरी हो गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय