माधुरी बनेंगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसेडर

January 22, 2015 | 11:37 AM | 34 Views

बॉलीवुड की फेमस एक्टेर माधुरी दीक्षित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 जनवरी पानीपत से अभियान की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वह माधुरी को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को पानीपत से देशभर में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान को प्रारंभ करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात की समस्या लंबे समय से चल रही है। इसके लिए योजना को शुरू करने से पहले देश के उन 100 जिलों का चयन किया गया, जहां लिंगानुपात असंतुलित है। देश के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक हरियाणा के 12 जिले ऐसे है कि जहां लिंगानुपात का ढांचा बिगड़ा हुआ था। जिसके चलते इस अभियान की शुरुआत करने के लिए हरियाणा का चयन किया गया है।कुछ सूत्रों के अनुसार अब तो भी देश के बेटियों को पढाने को और उनके सम्मान करने को देश के सभी लोग भरसक प्रयास करें, क्योंकि औरत का सम्मान करना अपना धर्म है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय