मोहम्मद इखलाख के बेटे ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा... गौमांस को लेकर भीड़ के शिकार बने 50 वर्षीय इखलाक के बेटा सरताज ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहां कि कुछ लोगों के बुरे होने के कारण मैं सारे लोगों को बुरा नहीं कह सकता। मेरे पिता की हत्या हुई है, लेकिन मैंने गाँव में शांति बनाए रखने की अपील की है। मेरे सरकार में विश्वास है और मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। अब भी विश्वास है कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।
सरताज इंडियन एयर फोर्स में है। सरताज ने कहा कि मैं देश की सेवा में लगा हूँ। इंडियन एयर फोर्स मेरे लिए परिवार की तरह है और कभी इस तरह की उम्मीद नहीं थी कि मेरे पिता की हत्या होगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पड़ोसी ही ऐसा करेंगे। यहा टाइम सहानुभूति का है न कि राजनीति का। मैं एक छोटी सी विनती करता हूँ कि देश के लोग मेरे भाई की सलामती के लिए दुआ मांगें।