मुंबई में हाईटाइड,उठीं 15 फुट से भी ऊंची लहरें

June 19, 2015 | 03:57 PM | 1 Views
Mumbai_rained_out_schools_closed_trains_and_flights_disrupted_niharonline

मुंबई में पिछली रात से हो रही लगातार बारिश के बाद आज दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर हाईटइड के आने से 15 फुट से भी ऊंची लहरें उठीं।अब रात 8 बजकर 14 मिनट पर लो-टाइड की संभावना है, जिसमें करीब 5 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं। शनिवार को रात 1 बजकर 50 मिनट पर फिर से हाईटाइड आने की संभावना है, जिसमें 12 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।इसके बाद शनिवार दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर भी हाईटाइड आ सकता है, जिसमें 14 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।आपको बता दें कि मुंबई और इसके उपनगरों में मूसलाधार बारिश से आज जनजीवन ठप हो गया।भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेनों की सेवाएं रद्द हो गईं, जिससे हजारों मुसाफिर फंस गए।हालात में फिलहाल सुधार होने के कोई आसार नहीं हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी मानसूनी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।बारिश इस हद तक हुई है कि पटरियां तक डूब गई है।  मूसलाधार बारिश के बाद पटरियों पर पानी जमा होने से ट्रेनों के रद्द होने के कारण सुबह में ऑफिसों के लिए निकले हजारों लोग उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर फंस गए। व्यस्त मध्य, हार्बर और पश्चिम तीनों लाइनों पर ट्रेन सेवाओं के रद्द होने के कारण लोगों ने बसों, टैक्सियों और परिवहन के दूसरे साधनों के जरिए अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने की कोशिश की। इस वजह से कई जगहों पर भारी जाम लग गया।बारिश के कारण मुंबई और इसके उपनगरों के निचले इलाकों में पानी भर गया।पिछले 24 घंटे के दौरान (आज सुबह आठ बजे तक) शहर में 188 मिलीमीटर, पूर्वी उपनगर में 155 मिलीमीटर, पश्चिमी उपगनगर में 172 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बीएमसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए 120 पंपों को लगाया गया है।निगम आयुक्त अजय मेहता ने नागरिकों से अपील की है कि वो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेंजे क्योंकि भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय