प्रतापगढ़ के आर्यन होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई।आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई है।जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।इन्हें इलाहाबाद रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार डॉक्टर शामिल हैं।फिलहाल, फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, प्रशासन ने आर्यन होटल को सील कर दिया है।पुलिस ने होटल मैनेजर को अपनी हिरासत में ले लिया है।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने होटल में आग लगने से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है।पुलिस अधीक्षक बलिकरण यादव ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज में चार मंजिला गोयल होटल में बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।आग ने धीरे-धीरे पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।जिस वजह से 10 लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक होटल पूरी तरह से जल चुका था।