शिविंदर सिंह ने ड्यूक यूनिवर्सिटी से हेल्थकेयर में एमबीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बिजनस में एंट्री की । मैथमैटिक्स में मास्टर्स डिग्रीधारी सिंह आंकड़ों में एक्सपर्ट हैं। सिंह परिवार कई पीढ़ियों से हेल्थकेयर बिजनस से जुड़ा रहा है। हॉस्पिटल्स के अलावा सिंह बंधु रेलिगेयर एंटरप्राइजेज से भी जुड़े हुए हैं। साथ ही एसआरएल लैबोरेट्रीज के नाम से इनका डायग्नोस्टिक्स का कारोबार है। इसके साथ ही ग्रुप के पास दो प्रमुख आईटी कंपनियां भी हैं।
सिंह और उनके बड़े भाई मलविंदर मोहन सिंह (43) के पास कंपनी में लगभग 71 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिंह परिवार के फोर्टिस हेल्थकेयर में स्टेक की मौजूदा कीमत 5,636 करोड़ रुपये और रेलिगेयर एंटरप्राइसेज में होल्डिंग की 2,693 करोड़ रुपये हैं।
इतनी बड़ी करोड़ पती शिविंदर मोहन सिंह अब सन्यास लेने वाला है, क्योंकि फोर्टिस हेल्थकेयर की बुधवार को सालाना जनरल मीटिंग के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है।
फोर्टिस हेल्थकेयर के सह संस्थापक 40 वर्षीय शिविंदर मोहन सिंह जल्द ही आध्यात्मिक संस्थान राधा स्वामी सत्संग व्यास से जुड़ने वाले हैं। वे और उनका परिवार काफी लंबे समय से राधा स्वामी सत्संग व्यास का अनुयायी रहा है। इसके लिए वे कंपनी में अपना एक्जीक्यूटिव का पद भी छोड़ देंगे। फोर्टिस ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।