सिगरेट पीना है तो अधिक भुगतान जरूरी...

September 23, 2015 | 03:00 PM | 1 Views
UP_Govt_vat_increase_for_tobacco_niharonline.jpg

मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट है दोस्तों.... जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी रुशू करती है। और मेरे कदमों के नीचे अपना दम तोड़ देती है।

अब कुछ अगल है दोस्तों सिगरेट पीने के लिये जेब को खाली करना ही पड़ता है।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में सिगरेट, तंबाकू और गुटखा आदि पर वैट बढ़ाने के लिए आज अपनी मुहर लगा देगी। यह निर्णय लेने के बाद इन उत्पादों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी आने की संभावना है।

राज्य सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत वैट बढ़ाने का विचार बना चुकी है। जिससे अब सिगरेट के धुंए का छल्ला बनाना महंगा हो सकता है। सरकार के इस निर्णय से प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय