सिद्धू हुए अस्‍पताल में भर्ती

October 07, 2015 | 11:56 AM | 5 Views
sidhu_apollo_hospital_in_delhi_niharonline

पूर्व क्रिकेटर, बीजेपी नेता और वर्तमान में टीवी पर लोकप्रिय कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के नवजोत सिंह सिद्धू को अचानक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया के अनुसार उन्हें कुछ दिनों से न्यूरोलॉजिकल समस्‍या थी जिसके कारण मंगलवार को तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद सिद्धू को दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

अपोलो अस्पताल के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को नसों में थक्का जमने (डीवीटी) की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार चल रहा है और वो पहले से बेहतर हैं।

सिद्धू हंसी-मजाक और चुटकुलों या यू कहें कि एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम बन चुके हैं। सिद्धू का कॉमेडी में कोई जवाब नहीं है। वह कॉमेडी और या फिर राजनीतिक जहां भी बोलते हैं एक लय बांध देते है।

सिद्धू ने अपनी बीमारी का जिक्र भी अपने मनमोहक अंदाज में ट्विटर पर किया है। उन्होंने लिखा है कि बीमार हूं लेकिन आउट नहीं हूं, ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी (डीवीटी) से अच्छी तरह उभर रहा हूं, जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय