ओबामा ने कहा डीडीएलजे डॉयलॉग...

January 27, 2015 | 03:40 PM | 37 Views

दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंगलवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई महत्वपूर्ण बातों में कहा है। ओबामा ने अपने भाषण में नमस्ते, बहुत धन्यवाद, जय हिंद जैसे हिंदी शब्दों का इस्तेमाल किया. ओबामा ने अपने भारत में गांधी जी की अहिंसा, विवेकानंद के हिंदुत्व और योग का भी जिक्र किया. मार्टिन लूथर किंग जब भारत आए थे तब कहा था अहिंसा का मुकाबला नहीं हो सकता. गांधी जी के अहिंसा संदेश के बारे में कहा था. हम ऐसे देशों में से हैं जहां, एक कुक का पोता राष्ट्रपति बनता है, चाय वाला पीएम बनता है और एक दलित संविधान लिखता है. बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे का यह डायलॉग बोला, लेकिन शाहरुख ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका यह डायलॉग दुनिया के सबसे ताकतवर नेता बराक ओबामा बोलेंगे। मजेदार बात यह रही कि वे आधा डायलॉग भूल गए। ओबामा बोले, सैनोरिटा बड़े-बड़े देशों में ... आप समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं। वैसे, ओबामा ने सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मौजूद श्रोताओं का दिल तो वहां पहुंचते ही जीत लिया था। उन्होंने ऑडिटोरियम में पहुंचते ही पूरी गर्मजोशी से कहा-नमस्ते। धर्म की आड़ में महिला विरोधी काम होते हैं. ओबामा ने परेड में नारी शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना में महिला को नेतृत्व करते देखकर खुशी हुई. परिवार में पैसों की तंगी, रंगभेद और भेदभाव का जिक्र किया. ओबामा ने अपने और मिशेल के परिवारों की कहानी सुनाई. पिछले दौरे पर हुई विशाल से मुलाकात का जिक्र किया, उसके संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि विशाल से मैं हुमायूं के मकबरे पर मिला था. विशाल आज 16 साल का है, उसे स्कूल भेजने के लिए पूरा परिवार जुटा. ओबामा ने मोदी के जनधन, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन के सहयोग की बात कही. ओबामा ने कहा- भारत में ज्यादातर लोग 35 साल से कम के हैं. आप जैसे युवा दुनिया का भविष्य संवार सकते हैं. शाहरुख खान, मिल्खा सिंह और बॉक्सर मैरीकॉम पर भारतीयों को गर्व है. ओबामा ने कहा- भारत में बहुत विविधता है, यह दुनिया के लिए मिसाल है. भारत और अमेरिका की विविधता उसकी ताकत है. दूसरी बार भारत आया हूं लेकिन यह अंत नहीं. ओबामा ने अमेरिका में 35 लाख भारतीय होने पर गर्व की बात कही. ओबामा ने हिंदी में जय हिंद कहकर अपने भाषण का समापन किया.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय