इस बार ईद पर भी पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बरकरार है।इस वजह से अटारी बॉर्डर पर ईद नहीं मनाई गई।सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने ईद की मिठाई भी ठुकरा दी है।आपको बता दें अटारी बॉर्डर पर हर साल दोनों देशों के जवान साथ में ईद मनाते हैं।बीएएसफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर के साथ बैठक की थी जिसमें पाक के रेंजर्स ने काफी सख्त लहजा दिखाया,जिसको लेकर बीएएसएफ ने भी कोई मानमनौवल नहीं किया। दोनों देश हर साल एक दूसरे को मिठाईयां देते हैं लेकिन पाकिस्तान ने तो खुद मिठाई नहीं दी और बीएएसएफ के जवानों द्वारा दी गई मिठाई को वापस लौटा दिया।वहीं सीमा से सटे कई गांवों में आज भी पाकिस्तान ने गोलियां बरसाई।पाकिस्तान की तरफ से मिठाई ठुकराई जाने की बीएसएफ के डीआईजी एमएफ फारूकी ने पुष्टि की।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मिठाई क्यों ठुकराई,इसका कारण समझ नहीं आया।इस बार निगेटिविटी नजर आई। जबकि हम पाकिस्तान को हमेशा उनके हर त्योहार पर मुबारकबाद देते हैं।बीएसएफ अमन कायम करने की पूरी कोशिश करता है।