पकड़ा गया जिंदा पाकिस्तानी आतंकी

August 05, 2015 | 03:26 PM | 3 Views
kasim_khan_niharonline

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।आतंकी का नाम उस्मान उर्फ कासिम खान है। इस आतंकी ने खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बताया है।2008 में मुंबई में हमला करने वाले अजमल कसाब के बाद पहली बार कोई आतंकी जिंदा हाथ आया है।जिस आतंकवादी कासिम खान को जिंदा पकड़ा गया है वह बीएसएफ के काफिले पर हमला करने के बाद भाग निकला था और उधमपुर के एक गांव में तीन लोगों को बंधक बना लिया था।अब सुरक्षाबलों ने उसे जिंदा पकड़ कर बंधकों को छुड़ा लिया है।बताया जा रहा है कि गांव के एक शख्स की मदद से इस पाकिस्तानी आतंकवादी कासिम खान को ज़िंदा पकड़ा जा सका।इससे पहले सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।सूत्रों के मुताबिक 6-7 दिन पहले ये आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसे थे।आपको बता दें कि आतंकवादियों ने आज सुबह उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दो आतंकवादी भी मारा गया।कुछ ही दिन पहले आतंकवादियों ने पंजाब के दीनानगर पुलिस थाने पर हमला किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय