जम्मू से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर बीएसएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया गया जिसमें दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए।जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया।आतंकी ट्रक में सवार होकर विपरीत दिशा से आए थे।उन्होंने सबसे पहले काफिले पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरु कर दी।जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर जिले के नरसू नल्लाह इलाके में सुबह-सुबह बीएसएफ के काफिले पर चार आतंकियों ने हमला किया।दो आतंकी हाईवे के करीब पहाड़ों से गोलीबारी कर रहे थे वहीं एक आतंकी पास के एक घर में छुपा था।बीएसएफ के काफिले को उधमपुर से दस किलोमीटर दूर नरसू इलाके में निशाना बनाया।बताया जाता है कि हमले से पांच मिनट पहले ही मौके से अमरनाथ यात्रियों का जत्था गुजरा था जिससे आशंका जताई जा रही है कि संभवतः उनका निशाना अमरनाथ यात्री रहे होंगे।सूत्रों के अनुसार सभी अमरनाथ यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।