मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी से उतर गईं।दुर्घटना में लगभग 27 लोगों की मौत हो गई है।मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11:45 बजे भोपाल से करीब 160 किलोमीटर दूर हरदा के पास पटरी से उतर गयी वहीं जनता एक्सप्रेस भी इसी समय पटरी से उतर गई।रेलवे प्रवक्ता के अनुसार पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था।इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गए। लगभग उसी समय दूसरी पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गये।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है।दोनों ट्रेनों के कुछ डिब्बे और इंजन पानी में हैं।जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतरी गई।रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं।अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है लेकिन हर संभव मदद का आदेश दिया है।अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।