चिप वाली कबूतर को देख उड़गई पुलीस की नींद

March 28, 2015 | 12:48 PM | 58 Views
Pigeon_with_chip_niharonline.

गुजरात पुलिस उस समय हरकत में आ गई, जब उसने एक कबूतर को देखा। ये कबूतर गुजरात के भारत-पाकिस्‍तान की समुद्र तट पर देखा गया। पुलिस ने कबूतर को देखा तो उसके पंजे पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा था। साथ ही उसके पंखों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा था।कबूतर को सलाया एस्‍सार जेट्टी से करीब पांच समुद्री मील दूर यहां ड्यूटी करते हुए एक गार्ड ने देखा, इसके बाद कोस्‍ट गार्ड और फ‍िर पुलिस को सूचना दी गई। कबूतर मिलने की सूचना के बाद गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आदेश जारी होते ही कोस्‍ट गार्ड, वन विभाग और फोरेंसिक विभाग के अलावा प्रदेश की एटीएस भी जांच में लग गई है।प्राप्त समाचारों के अनुसार कबूतर को पहली बार 20 मार्च को सलाया एस्सार जेट्टी से करीब पांच समुद्री माइल दूर देखा गया था। जो गुजरात के देवभूमि द्वारका में है। चिप पर बेंजिंग डुअल लिखा है, तो वहीं दूसरे पंजे पर बंधे छल्ले में 28733 लिखा है। जिला पुलिस ने कबूतर के पंजों से चिप और छल्ला दोनों निकाल कर उन्हें गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय