55 वर्षीय महीला के पेट में 12 किलो की ट्यूमर

April 02, 2015 | 11:12 AM | 127 Views
12kg_Tumor_from_Woman_Stomach_niharonline

पचास से अधिक वर्षीय एक औरत के पेट में लगभग 12 किलो वजन कैसा समाला पाये होंगे और उसके साथ पेट में दर्द कैसे बरदाश करी होंगी वह औरत।छत्तीसगढ के रायगढ जिले के अंबेडकर अस्पताल में बुधवार को डॉक्टर्स ने एक 55 वर्षीय महिला के पेट से 12 किलो का ट्यूमर निकाला।जानकार सूत्रों के अनुसार रायगढ़ जिले की रहने वाली महीला कमला बाई (नाम बदले है) को दो-तीन महीने से पेट दर्द की शिकायत थी। कुछ दिन दवाई लेने के बाद जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने सोनोग्राफी की सलाह दी, इससे पता चला की पेट में छोटी सी गांठ है, इसके बाद वह अलग-अलग जगह इलाज कराती रही, लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं रही थी। एक सप्ताह पूर्व उन्हें अंबेडकर अस्पताल लाया गया था, यहां डॉक्टरों ने महिला के पेट की सोनोग्राफी व सिटीस्केन कराई तब पता चला की पेट में ट्यूमर है, जिसका आकार करीब 18 इंच हो गया था। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला लिया और बुधवार को महिला के पेट से ओवरी का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर 33 सेंटीमीटर चौड़ा और 40 सेंटीमीटर लंबा है। डॉक्टरों के अनुसार प्रदेश में पहली बार किसी पेशेंट के शरीर से इतना बड़ा ट्यूमर निकला है। महिला की हालत अभी खतरे से बाहर है। ऑपरेशन करने वाले कैंसर सर्जन डॉ.आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन में करीब ढाई घंटे लगे, उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय