महात्मा को राष्ट्रपिता का दर्जा क्यो - साध्वी प्राची

February 11, 2015 | 04:57 PM | 16 Views
sadhvi_prachi_targets_mahatma_niharonline

उत्तर प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि आजादी मिलने के बाद हिंदू धर्म छोड़ने वाले 15 करोड़ लोगों की घर वापसी पूरी होने तक धर्मातरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतनी ही संख्या में हिंदुओं का धर्मातरण कराया गया। प्राची अलीगढ़ में विहिप के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं, इस सम्मेलन में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की भी बात कही गयी और प्राची ने महात्मा गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि आजादी हासिल करने के लिए सच्ची कुर्बानी तो दूसरे लोगों ने दी थी।आजादी का श्रेय महात्मा गांधी को देना गलत है।इसका श्रेय वीर सावरकर और भगत सिंह को दिया जाना चाहिए।साध्वी ने कहा कि विहिप हिन्दुओं की आबादी बढ़ाने के लिये शुरू किया गया अपना आंदोलन जारी रखेगी, क्योंकि अन्य धर्मावलम्बियों के मुकाबले हिन्दुओं की आबादी बढ़ने की दर में गिरावट आई है।प्राची ने कहा, मुझे और भाजपा सांसद साक्षी महाराज को धमकियां मिल रही हैं लेकिन हम भयभीत नहीं हैं और हिन्दू समुदाय के अधिकारों के लिए काम करते रहेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय