खबरदार.. गुटखा बिक्री करे तो...

March 24, 2015 | 01:25 PM | 150 Views
gutka_sales_ban_ms_govt_niharonline

महाराष्ट्र में गुटखे के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद प्रभावी तरीके से लागू नहीं होने के कारण यह महाराष्‍ट्र में खुले आम बिकता है। पड़ोसी राज्यों से गुटखे की तस्करी कर महाराष्ट्र में लाया जा रहा है। इसको ध्यान में रख कर महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा कर दी कि गुटखे की बिक्री का मामला गैर जमानती अपराध की श्रेणी में दर्ज किया जाएगा। इस अपराध में शामिल लोगों के पकड़े जाने पर उन्‍हें जमानत नहीं मिल सकेगी। राज्य के खाद्य व औषधि मंत्री गिरीश बापट ने विधानसभा में कहा कि प्रतिबंध को लागू करने के लिए सरकार कदम उठा रही है। कांग्रेस विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने प्रश्‍नकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद राज्य में गुटखा बिक रहा है। यहां तक कि विधान भवन के बाहर भी ऐसा हो रहा है। गुटखे पर सही प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार दरअसल क्‍या कदम उठा रही है।बापट ने जवाब में कहा कि अब तक 72,000 दुकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान करीब 32 करोड़ रुपए का गुटखा जब्त किया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय