जेल में बंद आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफआय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहे आयकर अधिकारी पुलनीनाथ ने पुलिस में अपनी शिकायत दी है।प्रेम पुलनीनाथ ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले शुक्रवार को उनके पैतृक आवास में लगे लैंडलाइन पर फोन आया।जब उनकी मां फोन उठाया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बावाजी तथा खुद को आसाराम और नारायण साईं का समर्थक बताया और कहा कि अपने बेटे को समझा लो नहीं तो उसके जान से हाथ धो बैठोगी, ऐसा कह कर उसने फोन काट दिया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रहे हैं।