इनकी सांसों से शराब की बू आना महत्वपूर्ण पहलू

January 23, 2015 | 03:57 PM | 23 Views

फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत ने बृहस्पतिवार को 20वें गवाह के रूप में जेजे अस्पताल के डॉक्टर शशिकांत पवार का बयान सुना। पवार ने कहा की सलमान की सांसों से शराब की बू आ रही थी, लेकिन उनकी चाल-ढाल सामान्य थी और वे अल्कोहल के प्रभाव में नहीं थे। डॉ. शशिकांत पवार ने अदालत में विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घरात से कहा, क्लीनिकल परीक्षण के दौरान सलमान की आंख की पुतली थोड़ी तनी हुई थीं, आवाज साफ थी और चाल सामान्य थी. इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होनी है। पुलिस के मुताबिक खान की कार 28 सितंबर 2002 को बांद्रा में सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई थी. इस घटना में सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद जरूरी जांच के लिए सलमान को सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया. पवार उस समय अस्पताल में कार्यरत थे. एक सवाल पर पवार ने कहा कि जब सलमान को उनके पास लाया गया तो उनमें से शराब की बू आ रही थी, लेकिन बाद में क्लीनिकल जांच में वह शराब के नशे में नहीं दिखे. अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए पवार ने सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू देशपांडे से कहा कि अभिनेता ने हालांकि उन्हें कहा था कि उन्होंने शराब नहीं पी थी.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय