स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को अधिक रेवेन्यू की संभावना

March 04, 2015 | 12:37 PM | 29 Views
govt_2g_spectrum_auction_niharonline

बहु-प्रतीक्षित स्पेक्ट्रम नीलामी बुधवार को शुरू हो गयी है, इसमें 8 कंपनियां 4 बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा रही हैं, यह 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है, जिससे सरकार 82,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती है। तीन बैंड - 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज के कुल 380.75 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है।आरक्षित मूल्य के आधार पर सरकार को 82,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलने का अनुमान है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय