स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में मयप्पन और कुंद्रा दोषी : सुप्रीम कोर्ट

January 22, 2015 | 03:46 PM | 15 Views

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मयप्पन और कुंद्रा दोनों सट्टेबाजी में शामिल थे। कोर्ट ने यह भी कहा कि बीसीसीआई निजी नहीं सार्वजनिक संस्था है। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन (चेन्नई सुपरकिंग्स) और राज कुंद्रा (राजस्थान रॉयल्स) दोनों टीमों के मालिक हैं। श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन की न्यायमूर्ति मुदगल समिति ने जांच की थी। समिति को निश्चित व्यक्तियों द्वारा गलत काम का पता चला था और उसने इन्हें आईपीएल छह प्रकरण का दोषी ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने 130 पन्नों के अपने फैसले में कहा है कि राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन इंडियन प्रीमियर लीग के टीमों के अधिकारी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई भले ही एक प्राइवेट संस्था है पर वह सार्वजनिक कामकाज से जुड़ा है इसलिए वह ज्यूडिसियल रिव्यू के अंदर आता है. सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन के बचाव के आरोपों पर क्लीन चिट दी है और कहा कि उन्हें इन आरोपों का दोषी नहीं पाया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय