विशाखापट्टनम के मरदापलेम क्षेत्र में स्थित मंडल परिषद प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार के दिन एक सरकारी स्कूल में चौंकाने वाली घटना हुई है। स्कूल के दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षक ने बच्चों की शर्ट उतरवाकर उन्हें तीन घंटे तक धूप में खड़ा कर दिया था।उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने स्कूल से मिला होमवर्क नहीं किया था। जानकार सूत्रों के अनुसार तीन घंटों तक धूप में खड़ रहने के बाद दोनों छात्र बेहोश होकर गिर गए। दोनों छात्र भाई बताए जा रहे हैं। उनमें से एक छात्र पांचवीं और दूसरा छात्र चौथी कक्षा में पढ़ता है। मंडल के शैक्षणिक अधिकारी साईंबाबा ने बताया कि वह जिला शिक्षा अधिकारी को एक रिपोर्ट सौपेंगे। इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।