आज की लड़की 12 साल में बन जाता है लड़का

September 23, 2015 | 05:37 PM | 1 Views
South_West_Village_Where_gilrs_turn_after_Boys_niharonline

अजब-गजब कहानिया सुनने के बाद आप आलोचना में पड़कर देख आश्चर्य होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यह कहानी कुछ अजीब है क्योंकि यहां पर लगभग 12 साल में लड़की बदलजाती है लड़का।

इस कहानी के मुताबिक डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिण पश्चिमी गांव सालिनास के बच्चों में इस तरह का डेवलपमेंट एक अनुवाशिंक विकार के तहत होता है। सालिनास में पाये जाने वाले ऐसे बच्चों को 'गुएवेडोसेस' कहा जाता है जिसका मीनिंग है कि 12 की उम्र में लिंग। ऐसे बच्चे जब मां की पेट में होते हैं तो उनके अंदर एक एंजाइम की कमी होती है, जिसकी वजह से उनके अंदर मेल-आर्गन नहीं बनता है और लोगों को लगता है कि वो फीमेल योनी वाला बच्ची है। लेकिन जब बच्चे की उम्र 12 साल होती है तो बच्चे के अंदर पुरुष सेक्स हारमोन-डिहाइड्रो टेस्टोसटेरोन डेवलप होता है जिसके कारण उसके मेल आर्डन डेवलप हो जाते हैं। ऐसे बच्चे को जो पोषण मां के पेट में मिलना चाहिए, वो अब 12 साल की उम्र में मिलता है जिसकी वजह से बच्चे के अंदर यह अजीब सी प्रक्रिया हो जाती है। वैसे में बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ होते हैं और बड़े होने पर इन्हें वैवाहिक जीवन और संतान पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय