राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तान से तीन बच्चे भागकर भारत में घुसे है। पाकिस्तान सटी सीमा पर बीएसएफ ने इन तीनों पाकिस्तानी बच्चों को पकड़ा है। और आईजी बीआर मेघवाल ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी बच्चों से पूछताछ में पता चला है कि ये पशु चराने का काम करते है और मालिक की पिटाई के डर से ही भारत में घुस गये है।
इस पर ध्यान देना आवश्यक है.. क्योंकि मालिक की पिटाई से कोई इतना साहस नहीं कर सकते है शायद...