भारत में घुसे पाक के बच्चों से पूछताछ

September 23, 2015 | 05:20 PM | 2 Views
BSF_Officers_Interrogation_Niharonline

राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तान से तीन बच्चे भागकर भारत में घुसे है। पाकिस्तान सटी सीमा पर बीएसएफ ने इन तीनों पाकिस्तानी बच्चों को पकड़ा है। और आईजी बीआर मेघवाल ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी बच्चों से पूछताछ में पता चला है कि ये पशु चराने का काम करते है और मालिक की पिटाई के डर से ही भारत में घुस गये है।

इस पर ध्यान देना आवश्यक है.. क्योंकि मालिक की पिटाई से कोई इतना साहस नहीं कर सकते है शायद...

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय