भारत ने 2015-16 वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने में दुनियाभर में सबसे आगे रहा है। पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर, चीन को 28 अरब डॉलर और अमेरिका को 27 अरब डॉलर निवेश मिला है। भारत ने इन्वेस्टमेंट लीग में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तय वर्ष 2014-15 की पहली छमाही में ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट के टॉप डेस्टिनेशन की रैंकिंग से पता चलता है कि एफडीआई के मामले में भारत प्रथम स्थान पर है। भारत ने चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले वर्ष इसी समान अवधि में पुंजी निवेश के लिहाज से भारत को चीन, अमेरिका, इंग्लैंड, मेक्सिको के बाद पाँचवे स्थान प्राप्त हुई थी। कई बहुपक्षीय एजेंसियों का मानना है कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे आगे रहेगा। भारत सरकार को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8 प्रतिशत विकास दर रहने की संभावना है।