मुंबई के ठाणे जिले में 12 वर्ष की नाबालिक बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म से जेजे अस्पताल में सोमवार को उसकी प्रसूति हुई और बच्ची को जन्म दी। ठाणे जिले की एक गाँव में रहने वाली 12 साल की मासूम से सौतेला पिता बार-बार दुष्कर्म करता रहा था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची को पेटदर्द होने लगा तो डॉक्टर दर्द निवारक दवाएँ देते रहे। दवा लेने के बाद भी बच्ची ठीक नहीं होने पर सोनाग्राफी कराई गई, उसमें पता चला कि बच्ची सात माह की गर्भवति है।बच्ची की मां पुलिस को बताने पर आरोपी सौतेले पिता पर केस दर्ज कर लिया गया है। उसके बाद आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान बिमारी से मौत हो गई।