इन मचलियों से नर्मदा होगी प्रदूषण मुक्त?

February 28, 2015 | 04:03 PM | 37 Views
narmada_loading_20_thousand_fishes_niharonline

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर पहली बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नर्मदा और तवा के संगम स्थल बांद्राभान में शुक्रवार से तीन दिवसीय रेत महोत्सव प्रारंभ हुआ है।इसके दौरान प्रसिद्घ कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकृति उकेरकर नर्मदा प्रदूषण मुक्ति और स्वाइन फ्लू से बचाव का संदेश दिया और एयरो शो का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा।इस महोत्सव आयोजन पर्यटन संवर्धन परिषद और जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।महोत्सव के शुभारंभ पर नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने केंद्रीय मत्स्य विभाग के सहयोग से मछलियों की दुर्लभ प्रजाति लिबूओ काटवास (कालोड) मछलियों के करीब 20 हजार बच्चे संगम स्थल पर छोड़े हैं। ये मुहिम नदी संरक्षण में काफी सहायक होगी। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कालोट मछली की अंगुलिकाओं का संचय किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी अधिकारी डॉ सोमदत्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं मत्स्यपालन विभाग की सहायक संचालक शशि गोलाईच उपस्थित थीं। डॉ सोमदत्त ने बताया कि इससे नर्मदा में विलुप्त हुई कालबासू मछली के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय