फरवरी 14 को वेलेंटाइन डे नहीं पेरेंट्स डे

February 07, 2015 | 04:02 PM | 31 Views

वेलेंटाइन डे उत्सव के खिलाफ भगवा एजेंडे पर चलते हुए छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कू लों को एक निर्देश दिया है। इसके तहत इस वर्ष से अब 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के बजाय मातृ-पितृ दिवस या अभिभावक पूजन दिवस मनाया जाएगा। पिछले दो वर्षों से ही सरकरी स्कूलों ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी।बलात्कर के मामले में जेल में बंद आसाराम बापू ने तब रमन सिंह को सुझाव दिया था कि 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाया जाना चाहिए।इस वर्ष से सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर लागू किया है, इसके संदर्भ में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब अभिभावक दिवस मानाया जा रहा है।इस संदर्भ में अब प्रति वर्ष अलग से आदेश जारी नहीं किए जाएंगे। 14 फरवरी को स्कूलों में अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है जहां पर बच्चे माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं, आरती करते हैं और मिठाई खिलाते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय