जाम पे जाम पीने से क्या फायदा... शआम को पी सुबह उतर जायेगी... शराबी अच्छे हैं दुनियादार लोगों से। ग्लास जरूर तोड़ते हैं, लेकिन दिल नहीं। रात भर पुलीस की नींद हराम कर दी एक युवती ने अपने किये पर माफी मांगी और इसकी भर्ति करने को सिर्फ 1200 रुपये जुर्माना देने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पिछले सप्ताह गुरुवार के दिन 32 वर्षीय महिला शराब पीकर हंगामा कर रही महिला को मुंबई की अंधेरी पुलिस थाने में लाया गया। पुलिस ने उसके साथ कोई सख्ती तो नहीं बरती लेकिन उसका वीडियो जरूर बना लिया।
गुरुवार (17 सितंबर) रात भर ये हंगामा चलता रहा। जब उसका नशा उतरा तो अपने किए पर शर्मिंदाहोकर माफी मांगी और पुलीस ने 1200 रुपये का जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया गया।