भारतीय वायु सेना में जल्द ही महिला पायलट लड़ाकू विमानों को उड़ाती हुई दिखाई देंगी। वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने यह बात भारतीय वायु सेना के 83वें स्थापना दिवस के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो एयर फोर्स की महिला पायलट पहली बार जंग के मैदान में आग बरसाती नजर आएंगी। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम में राहा ने कहा, 'हमारी महिला पायलट्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स और हेलिकॉप्टर उड़ाती हैं। अब हम योजना बना रहे हैं कि उन्हें जंगी जहाजों की भी कमान सौंपी जाए ताकि भारत की युवतियों की उम्मीदें पूरी हो सकें।