बिना तेल का विमान निकले वर्ल्ड टूर पर

March 11, 2015 | 02:31 PM | 85 Views
Worlds_no1_solar_plane_niharonline

सोलर पावर के इस्तेमाल से जुलाई के अंत तक 500 घंटों में दुनिया का चक्कर लगाने के मिशन पर निकला पहला सोलर पावर्ड एरोप्लेन सोलर इम्पल्स 2 मंगलवार को भारत में उतरा।वर्ल्ड टूर पर निकला सौर ऊर्जा से चलने वाला यह पहला विमान है।यह विमान सोलर इंपल्स 2 अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचा।ये दोनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा शहर हैं।हालांकि, विमान के इन शहरों में लैंड करने का कोई राजनीतिक कारण नहीं है। सोलर पावर से चलने की वजह से विमान को 35,000 किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान ऑपरेट करने के लिए टेलविंड्स की जरूरत है। टेलविंड्स उसी दिशा में एयर की स्ट्रीम्स होती हैं, जिसमें विमान होता है। इनसे उड़ान में मदद मिलती है। गुजरात के अहमदाबाद में रात 11 बजकर 25 मिनट पर सरदार वल्लभभई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले इस विमान ने 30 मिनट तक हवा में चक्कर काटा। मस्कट से 15 घंटे का सफर तय करके विमान यहां पहुंचा है। इस विमान में दिन के समय सोलर एनर्जी स्टोर की जाती है और उसका उपयोग रात में उड़ने के लिए होता है। रात में विमान सीमित इलेक्ट्रिकल पावर का इस्तेमाल कर निचली ऊंचाई पर उड़ता है। विमान के साथ एक फोल्ड किया जा सकने वाला हैंगर है जो इसे आपात स्थिति में और एयरपोर्ट्स पर उतरने में मदद करता है। इस विमान की स्पीड दिल्ली-मुंबई की सामान्य उड़ान से काफी कम केवल 143 किलोमीटर प्रति घंटा है। विमान को एक पायलट उड़ाता है। इसका मिशन कंट्रोल सेंटर मोनाको में है, जहां स्पेशियलिस्ट्स की एक टीम 24 घंटे मौसम की स्थितियों, सूरज की रोशनी और विमान के लिए एनर्जी पर नजर रखती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय