याकूब मेमन की फांसी पर फैसला आज

July 21, 2015 | 11:18 AM | 2 Views
Yakub_Memon_niharonline

1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की क्यूरेटिव याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।अगर यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर हुई तो फिर मेमन की फांसी टल सकती है।इससे पहले महाराष्ट्र सरकार याकूब मेमन की फांसी का वरंट जारी कर चुकी है।30 जुलाई को नागपुर की सेंट्रल जेल में उसे फांसी दी जानी है। आज सुप्रीम कोर्ट मेमन की क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई करेगा।माना जा रहा है कि इसका फैसला जल्द ही आ जाएगा।साफ है कि अगर यह याचिका मंजूर होती है तो उसकी फांसी रुक जाएगी लेकिन अगर याचिका नामंजूर होती है तो उसे निर्धारित समय पर फांसी दी जाएगी।याकूब 1993 के मुंबई ब्लास्ट कांड का दोषी है।उसे विशेष टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।इन धमाकों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय