हे राम...फिर एक विवादित बयान में योगी

February 27, 2015 | 11:46 AM | 55 Views
yogi_adityanath_niharonline

अयोध्या राम मंदिर मामले में भाजपा नेता योगी आदित्यानाथ के एक संवेदनशील बयान पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है, गोरखपुर के सांसद योगी ने एक सात मंदिर और मस्जित के निर्माण के सुझाव को साफ नकार दिया है और कहा कि जिस तरह मक्का में मंदिर नहीं बन सकता, वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बन सकता उसी तरह अयोध्या में भी किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता। योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को बकवास बताते हुए कहा कि इन दोनों को इस तरह का प्रस्ताव नहीं रखना चाहिए था।अयोध्या सनातन धर्म की धरती है, यहा धार्मिक शहर है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। अयोध्या में बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई हाशिम अंसारी और अखाड़ा परिषद के महंत ज्ञानदास ने मंदिर और मस्जिद अगल-अलग बनाने की पेशकश की थी। इस पेशकश के बाद तमाम धार्मिक संस्थाएं इसका विरोध कर रही हैं। अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञान दास के मुताबिक अदालत से बाहर समाधान के फॉर्मूले में व्यापक तौर पर 70 एकड़ विवादित परिसर के बारे में बात है जिसमें मंदिर और मस्जिद दोनों के बीच 100 फुट उंची दीवार खड़ी करने का प्रस्ताव है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय