नहीं सुनी सरकार तो गांव वालों ने बनाया 1 करोड़ का पुल

July 01, 2015 | 11:43 AM | 1 Views
hariyana_villagers_build_bridge_niharonline

कहते हैं जब हौसला और जज्बा साथ हो तो कोई भी काम मुश्किलें नहीं होता।कुछ ऐसा हीं हुआ है हरियाणा में जहां सिरसा जिले के 11 गांव के लोगों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो बेहद ही रोचक और चैंकाने वाला है।इन गांवों के लोगों ने सरकार से घग्गर नदी पर पुल बनाने की मांग की थी।इसके लिए वे बार-बार नौकरशाहों और राजनेताओं के पास गए लेकिन किसी ने एक न सुनी।इस पर ग्रामीणों ने खुद पुल बनाने का फैसला लिया।पुल बनाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा इक्ट्टा कर एक करोड़ रुपए जुटा लिए।सभी लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक चंदा दिया।जिससे अब घग्गर नदी पर 250 फुट लंबा और 14 फुट चैड़ा पुल बन रहा है जो सिरसा जिले के अलीका और पनिहारी गांव को एक-दूसरे से जोड़ेगा।जानकारी के अनुसार अप्रैल 2014 से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।और अब यह पूरा होने की स्थिति में है।पुल के निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए 25 सदस्यीय एक समिति बनाई गई है।गांव के लोग पुल का उद्घाटन किसी राजनेता से नहीं कराना चाहते।इसलिए इस समिति ने एक स्थानीय संत महन्त ब्रह्मदास से इसका उद्घटान करने का अनुरोध किया है।सूत्रों के अनुसार यह पुल 1.25 लाख लोगों के लिए वरदान साबित होगा।इससे सिरसा की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी।वे आसानी से अपनी फसल को पंजाब की मंडियों में बेच सकेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय