देशभर में मैगी पर बैन के बाद उत्तराखंड में नेस्ले इंडिया के एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली।घटना रुद्रपुर की है।13 दिन पहले प्रदेश हाई कोर्ट ने मैगी नूडल्स की बिक्री और प्रोडक्शन पर 90 दिनों का बैन लगाया था।पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम लालता प्रसाद है।लालता प्रसाद की उम्र करीब 32 साल है और वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था।वह दो साल से रुद्रपुर में नेस्ले इंडिया के प्लांट में काम कर रहा था।पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी को घटना का पता तब चला जब लालता प्रसाद ने अपने कमरे का दरवाजा बहुत देर तक नहीं खोला।जब दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो कमरे का नजारा देख उसकी पत्नी के होश उड़ गए, लालता की लाश पंखे से लटकती हुई पाई गई।लालता प्रसाद के दो बच्चे हैं।मैगी पर बैन के बाद हाल ही में प्रसाद जैसे 1100 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था तब से वह तनाव में था।