भूकंप ने माउंट एवरेस्ट की दिशा बदली

June 16, 2015 | 02:14 PM | 1 Views
mount_everest_shifted_southwest_due_to_nepal_earthquake_niharonline

नेपाल में इस साल 25 अप्रैल को आए रिक्टर स्केल पर 7.8 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट अपनी जगह से 3 सेंटीमीटर दक्षिण-पूर्व की तरफ खिसक गया है।माउंट एवरेस्ट भूकंप से पहले उत्तर-पूर्व की तरफ खिसक रहा था।चीन के नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सर्वेइंग, मैपिंग एंड जियोइन्फोर्मेशन ने यह दावा किया है।लेकिन कुछ समय पहले किए गए दावों के उलट चीन का कहना है कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कम नहीं हुई है और वह पहले की तरह 8,848 मीटर की ऊंचा है।भूकंप से पहले एवरेस्ट पिछले 10 सालों में उत्तर-पूर्व की तरफ 40 सेंटीमीटर खिसका था।इस दौरान पहाड़ की ऊंचाई भी 3 सेंटीमीटर बढ़ी है।कुछ समय पहले यूरोप के सेंटीनेल-1ए रडार सेटेलाइट की रीडिंग के आधार पर जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई थी।भूकंप के बाद सेटेलाइट से मिली फोटो में साफ देखा जा सकता था कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के नजदीक जमीन का टुकड़ा करीब एक मीटर हवा में उठ गया था।इससे शहर का बहुत नुकसान पहुंचा था।25 अप्रैल को रिक्टर स्केल पर 7.9 और 12 मई को 7.3 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में 9000 से ज्यादा लोगों की जान ली थी और 21 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय