गे बेटे की शादी के लिए दिया था ऐड,मिल गया दूल्हा

June 16, 2015 | 12:47 PM | 2 Views
harish_iyer_finds_a_suitable_boy_niharonline

गे बेटे हरीश अय्यर की शादी के लिए अखबारों में ऐड देने वाली पद्मा अय्यर को जल्द ही बेटे के लिए दूल्हा मिलने जा रहा है।अखबार में विज्ञापन के बाद 36 वर्षीय हरीश की शादी के लिए कई प्रस्ताव आए।इनमें से एक लड़के को हरीश का दूल्हा बनाने पर अय्यर की मां गंभीरता से विचार कर रही हैं।58 साल की पद्मा अय्यर ने पिछले महीने मुंबई के अखबार में ऐड दिया था और कहा था कि वह अपने गे बेटे की शादी के लिए दूल्हे की तलाश कर रही हैं।बता दें कि हरीश अय्यर मुंबई के एलजीबीटी कम्युनिटी से जुड़े जाने-पहचाने नाम हैं।हरीश एक अय्यर लड़के (जिसने विज्ञापन पर सबसे पहले रिस्पॉन्स किया था) को अपने घर ले गए, जहां उनके पिता विश्वनाथ अय्यर और मां पद्मा ने दूल्हे का स्वागत किया।तमिल अय्यर लड़का एमएससी है और मुंबई में स्टैटिशियन है।वह मूल रूप से चेन्नई से 50 किमी दूर स्थित एक गांव के रहने वाले हैं।हरीश के परिवार के लोगों ने उनसे शादी-विवाह के वक्त पूछे जाने वाले पारंपरिक सवाल भी किए।हरीश की दादी ने अय्यर से क्‍लासिकल म्‍यूजिक गवाया। हरीश ने कहा,मेरी मां, पिता, दादी और मेरी बिल्ली ने उसे पसंद किया।परिवार के साथ दूल्हे की बैठक दो घंटे चली।इसके बाद सबने डिनर में डोसा खाया।हरीश की मां ने कहा, मैंने अय्यर को काफी विश्वासी पाया।वह बहुत धीमे बोलता है और सौम्य है।मुझे उम्मीद है कि वह हरीश का ख्याल रखेगा। हरीश ने कहा,घर में मुलाकात के बाद मेरी मां ने मुझे सलाह दी है कि मैं अपना फैसला लेने के लिए वक्त लूं, ताकि हम लोग एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें।खासकर, मेरी मां इस बात पर ज्यादा जोर दे रही है कि वह मेरे लिए सेक्शुअली कम्पैटिबल होगा या नहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय