उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में नैनी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश होने हो गया है। जानकारी के मुताबिक, नैनी कोतवाली के एफसीआई गोदाम के पास एयरफोर्स फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो कर गिरा है।बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के इस विमान ने 45 मिनट पहले ही उड़ान भरी थी।हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।दोनों ने प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली है।इस बीच, एयरफोर्स की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के रवाना हो चुकी है।घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग जमा हो चुके हैं।एसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित है कोई घायल नहीं है, विमान में आग लग गई है, उसे बुझाया जा रहा है।यह हादसा इलाहाबाद से करीब 18 किलोमीटर दूर हुआ।जगुआर में कुछ खराबी लगने पर दोनों पायलट करीब दो किलोमीटर पहले ही कूद गये थे।इसके बाद विमान आबादी के बीच रेलवे कर्मचारी रमेश यादव के घर से टकराकर एक खाली प्लाट में जा गिरा।विमान प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था।कोई घायल नहीं है।जिस मकान के उपर प्लेन गिरा उसका छज्जा टूट गया है।हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए है।इस साल जगुआर प्लेन के क्रैश होने का यह दूसरा मामला है।