AIPMT -2015 रद्द,दोबारा होगा एग्जाम

June 15, 2015 | 04:44 PM | 1 Views
supreme_court_cancels_the_results_of_aipmt_2015_niharonline

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) -2015 को रद्द कर दिया है।एग्जाम में अनियमितताओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।साथ ही कोर्ट ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि 4 हफ्तों के अंदर दोबारा एग्जाम करवाया जाए।कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर एआईपीएमटी में बड़े स्तर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी।सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एआईपीएमटी-2015 को रद्द करते हुए फिर से एग्जाम करवाने के लिए कहा है।जस्टिस आर.के. अग्रवाल और जस्टिस अमिताभ राय की वेकेशन बेंच ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह चार हफ्ते में दोबारा परीक्षा कराए।इससे संबंधित सभी संस्‍थानों से भी कहा गया है कि वे दोबारा परीक्षा आयोजित कराने में मदद करें।इस साल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने टेस्ट दिया था।हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने कुछ लोगों को एग्जाम से ठीक पहले आंसर कीज के साथ पकड़ा था।अन्य हिस्सों से भी एग्जाम के दौरान अनियमितताओं और नकल की खबरें आई थीं, जिसके बाद छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 5 जून को घोषित होने वाले नतीजों पर रोक लगा दी थी।इसके बाद 12 जून को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को फटकार लगाई थी।कोर्ट ने सीबीएसई को लताड़ते हुए कहा था कि आपका पूरा सिस्‍टम फेल है और आपका परीक्षा सिस्‍टम भी पूरी तरह पुराना हो चुका है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं के लिए सीबीएसई को दोष नहीं दिया जा सकता, मगर उसे इन चीजों पर संज्ञान लेना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय