चार दिन देरी से पहुंचने के बाद मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र के बाद मानसून ने गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है।वहीं अगले 24 घंटे में बिहार और झारखंड में मानसून सक्रिय होने का अनुमान है।पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में सामान्य से 76 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, जबकि मध्य भारत में सबसे ज्यादा औसत से 187 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले दो दिन मुंबई समेत कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अनुमान है।आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई समेत कोंकण, गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा तटीय कर्नाटक और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी जोरदार बारिश का अनुमान है।वहीं रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर में बारिश हुई।मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन के चलते राजस्थान और पाकिस्तान में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।इससे दिल्ली और इससे आसपास के इलाके में कुछ दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।हालांकि मानसून 1 जुलाई के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश करेगा।उत्तर-पश्चिम भारत को छोड़ बाकी तीन जोन में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में 1 से 14 जून तक 166.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि औसत से 20 फीसदी ज्यादा है।वहीं मध्य भारत में इस दौरान औसत से 12 फीसदी ज्यादा 48.5 मिमी बारिश हुई है।दक्षिण प्रायद्वीप में अब तक 65.0 मिमी बारिश हुई है, जो कि औसत से 1 फीसदी ज्यादा है।इस तरह, अबतक पूरे देश में औसत से 11 फीसदी अधिक 61.6 मिमी बारिश हुई है।