शहरों के नाम पर रखे जाएंगे हवाईअड्डों के नाम

January 08, 2016 | 04:10 PM | 2 Views
airports-named-on-cities-not-personalities-niharonline

केंद्र सरकार देश में नए हवाईअड्डों के नाम रखने पर एक नीति बनाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत वे हस्तियों के नाम पर नहीं, बल्कि शहरों के नाम से जाने जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नागर विमानन मंत्रालय को विभिन्न राजनीतिक दलों से हवाईअड्डों का नाम रखने या बदलने को लेकर अनुरोध मिलते रहते हैं, खासकर केंद्र या राज्यों में सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसा देखने को अधिक मिलता है।इसलिए इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए एक मजबूत और दीर्घकालीन नीति बनाने की जरूरत है।

नागर विमानन मंत्रालय के सूत्रों ने कहा,सरकार नए हवाईअड्डों के नाम रखने के मुद्दे पर चर्चा कर रही है और जल्द ही इस संबंध में एक नीति आ सकती है प्रस्तावित नीति के तहत हवाईअड्डों को उस शहर के नाम से जाना जाएगा, जहां वह स्थित है।इसके लिए जो भी व्यवस्था अपनाई जाएगी, वह दीर्घकालीन होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय