असाम को मुस्लमि राज्य बनाने की खोशिश

February 16, 2015 | 03:12 PM | 62 Views

असम में करीब डेढ सौ से ज्यादा अल-कायदा से जुड़े भारत के इस मुस्लिम टाइगर्स संगठन का मकसद है पूरे नार्थ ईस्ट को मुस्लमि राज्य में बनाने का है। और तो और संगठन ने नार्थ ईस्ट के लिये नया नाम भी अभी से सोच रखा है, वो है इस्लामिस्तान। इस काम को अंजाम देने के लिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी इनके साथ है। जी हां, पाकिस्तान ने भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में आतंकी पैठ बनाने के लिये मुस्लमि यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स के सरगना अब्दुर रहमान का हाथ थामा है। यही नहीं इस संगठन का लक्ष्य पश्चिम बंगाल को ग्रेटर बांग्लादेश बनाने का भी है। हालांकि अल-कायदा के अंदर उठापटक के बीच इस्लामिस्तान बनाने का सपना फिलहाल दब गया है। खुफिया विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार यह संगठन अल-कायदा के आतंकियों के लिये पनाहगार के रूप में काम कर रहा है। जब भी कोई आतंकी अफगानिस्तान से असम आता है, तब यही संगठन उनके ठहरने की व्यवस्था करता है। और मुस्लमि टाइगर्स मुस्लमिरी के चलते अल-कायदा के आतंकी खुद को वहां सुरक्षित भी महसूस करते हैं।जिस अंदाज में मुस्लमि यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स काम कर रहा है, उसे देखते हुए आईएसआई ने लाखों डॉलरों ऑफर भी दिया। हालांकि बताया जाता है कि संगठन को बड़ी रकम पाकिस्तान से मिली है, जिसके बल पर उसने बांग्लादेश के सिलेथ जिले में अपनी इकाई स्थापित की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय