बैंकों को मिलेगी पाँच दिनों की छुट्टी

October 15, 2015 | 01:20 PM | 5 Views
banks_5_days_closed_in_next_week_niharonline.jpgअगर आप बैंक से जुड़े कुछ कामों को टाल रहे हैं तो उन कामों को जल्द से जल्द निपटा लीजिए क्योंकि अगले हफ्ते त्योहारों के मौसम के चलते 21 से 25 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि अगले हफ्ते आप सोम

अगर आप बैंक से जुड़े कुछ कामों को टाल रहे हैं तो उन कामों को जल्द से जल्द निपटा लीजिए क्योंकि अगले हफ्ते त्योहारों के मौसम के चलते 21 से 25 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि अगले हफ्ते आप सोमवार और मंगलवार को ही अपना काम निपटा लें।

अगर आप सोंच रहे हैं कि बैंक बंद होने पर एटीएम से पैसे निकालकर काम चला लेंगे तो ऐसा नहीं है क्योंकि इस दौरान एटीएम में भी काफी भीड़ देखने को मिल सकती है।
दरअसल दशहरा 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 22 अक्टूबर को दशहारा है और 23 को मुहर्रम वहीं 24 को महीना का चौथा शनिवार होने के चलते बंद रहेगा अब 25 अक्टूबर तो रविवार ही है।
बात यह है कि लगातार पांच दिनों की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। एक तरफ बैंक कर्मियों के लिए छुट्टियों की खुशियां है तो आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय