देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने एक सिमेंट कंपनी का ऐड किया है। इस ऐड में खली को देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।खली का ये ऐड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल इस ऐड में खली को ताकतवर दिखाया गया है कि उनके किसी दिवार से टकरा जाने से पूरी दिवार टूट जाती है यहां तक की उनका वजन जिस भी चीज पर पड़ता वह मिट्टी में तबदील हो जाती है लेकिन सिर्फ अंबूजा सिमेंट से बनी दिवार या घर ही उनके भारी भरकम शरीर का सामना कर पाते हैं।
सिमेंट ऐड में खली के इस अंदाज को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अब तक इस ऐड के वीडियो को करीब 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे पहले भी खली कई विज्ञापन कर चुके हैं लेकिन उनका लेटेस्ट विज्ञापन खूब पसंद किया जा रहा है।