शीघ्र ही लॉन्च होगा सोनी का यह स्मार्टफोन

October 14, 2015 | 03:10 PM | 6 Views
xperia_z5_launch_in_delhi_niharonline.jpg

जापान की सोनी कंपनी ने अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Xperia Z5 का 21 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने दिल्ली में लॉन्च इवेंट आयोजित करना तय किया है और इस दौरान Xperia Z5 के तीन वैरिएंट - Z5 प्रीमियम, Z5 कॉम्पैक्ट और Z5 स्टैंडर्ड पेश हो सकते हैं। हालांकि इसका खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है।

सोनी कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन है। जिनमें बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए Examor RS सेंसर लगाया गया है।

5.0 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। साथ ही इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस डिवाइस की बैट्री 2,900mAh की है जो क्विक चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये सभी एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Xperia के खास UI पर चलेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय