JNU के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में विवाद

March 05, 2016 | 03:15 PM | 2 Views
allahabad-university-student-leader-richa-singh-niharonline

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की अध्‍यक्ष और यूनिवर्सिटी प्रशासन में टकराव का मामला सामने आया है।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पहली महिला छात्रसंघ अघ्‍यक्ष ऋचा सिंह की कुर्सी खतरे में पड़ गई।यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत मिली है कि ऋचा सिंह का एडमिशन गलत तरीके से हुआ है।

यूनिवर्सिटी को यह शिकायत रजनीश कुमार नाम के छात्र ने दी है जो एबीवीपी से जुड़ा है। मामला सामने आते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऋचा सिंह के एडमिशन की जांच शुरु कर दी है। लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई।
उधर ऋचा सिंह ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ऋचा का कहना है कि यूनिवर्सिटी में होने वाली गड़बडियों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन्‍हें हटाने की तैयारी हो रही है। जो सरासर गलत है। यही नहीं ऋचा सिंह ने यूनिवर्सिटी के वीसी पर उत्‍पीड़न करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल इस पूर मामले पर यूनिवर्सिटी के वीसी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय